#

Events

Cycle Distribution in PM Shri Urlana Kalan

PM SHRI GGSSS उरलाना कलां में 9वीं कक्षा के छात्रों को साइकिल वितरण का यह कदम शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे छात्रों की उपस्थिति में सुधार, समय की बचत और शारीरिक स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा। सरकार की इस पहल से छात्रों का भविष्य उज्ज्वल होने की उम्मीद है

Craft Fair in PM Shri School Urlana Kalan

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GGSSS) उरलाना कलां में क्राफ्ट मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और हस्तशिल्प कला के प्रति जागरूकता फैलाना था।

NSS CAMP

Event organized in PM Shri GGSSS Urlana Kalan

Parvesh Utsav

पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उरलाना कलाँ पानीपत में प्रवेशोत्सव व सत्रारम्भ पर सप्तकुण्डीय यज्ञ विद्यालय की छात्राओं के आचार्यत्व में तथा अध्यापकों के मार्गदर्शन मे सम्पन्न हुआ।इसमें ज़िला परियोजना अधिकारी के प्रतिनिधि श्रीमान कुलभूषण जी, ग्राम के सरपंच महोदय पंच व ग्राम के शिक्षाविद् तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान व सदस्यों की भूमिका सहयोग व उपस्थिति प्रशंसनीय रही।

Geeta Jayanti Mahotsav

Geeta Jayanti mahotsav organized in School