Nurture students to become engaged, productive, and contributing citizen
मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार। खण्ड स्तर पर चार बार प्रथम पुरस्कार । राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार । प्रतिवर्ष एनएमएमएस में आठवीं की छात्राओं का चयन। बुनियाद -1 में 15 छात्राओं का चयन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्कृष्ट सहभागिता। व्यावसायिक पाठ्यक्रम की छात्रा को जिला स्तर पर तीन बार प्रथम पुरस्कार । व्यावसायिक पाठ्यक्रम द्वारा राज्य स्तर पर दो बार सराहनीय पुरस्कार। विज्ञान प्रदर्शनी में लगातार बेहतर प्रदर्शन । गणित प्रदर्शनी में प्रथम स्थान । डिजिटल क्लासरूम । पुस्तकालय सुविधा, खेल सुविधा, सांस्कृतिक गतिविधियाँ। राष्ट्रीय सेवा योजना, इको क्लब , कानूनी शिक्षा साक्षारता क्लब । बच्चों को कुशल प्रबंधक बनाने के लिए विभिन्न सदन व समितियाँ। प्रार्थना सभा में शिक्षार्थी द्वारा सहभागिता । भारत के विभिन्न राज्यों में शैक्षिक भ्रमण | स्काउट्स एंड गाइड में एक छात्रा का राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन। निरन्तर उत्तम परीक्षा परिणाम । विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी शिक्षार्थियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन।